राष्ट्रीय राजमार्ग(NH) की बदहाल स्थिति को लेकर प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम एसडीएम को NSUI ने सौपा ज्ञापन

जल्द से जल्द हो नया निर्माण व सुधार कार्य

जल्द कार्यवाही न होने पर NSUI करेगी धरना व आंदोलन
कोसीर / सारंगढ।सारंगढ NSUI ने आज प्रदेश सचिव के नेतृत्व में सारंगढ के तीनों ओर राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, सारंगढ NSUI उक्त ज्ञापन का प्रमुख उद्देश्य सारंगढ की जनता को बदहाल रोड से निजात दिलाना है , जर्जर सड़को और सड़को पर बड़े-बड़े गड्ढों से आये दिन दुर्घटनाए हो रही व बरसात के दिनों में आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा । उक्त परेशानीयो को लेकर आज सारंगढ NSUI के युवा ज्ञापन के साथ आज मुखर हुए तथा जल्द से जल्द सुधार कार्य न होने पर उग्र आंदोलन की बात कही । उक्त कार्यक्रम में NSUI प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के साथ , खगेश साहू , प्रकाश साहू , बाबू स्वर्णकार , जितेंद्र पुराईन , अरविंद साहू , राजेन्द्र वारे , योगेश सोनवानी , योगेश मनहर , केशव टंडन , सोमू यादव , विकाश मालाकार , सिद्धू गोपाल , विशाल आनंद , नवीन यादव , रामेशेवर चन्द्रा , सौरभ चौहान , डेविड चौहान , नावेद खान , रितिक सिंह , राहुल मैत्री , आशु ठाकुर , प्रशांत यादव , सिद्धांत यादव , धनेश भारद्वाज , रूपेंद्र दाश , पकलु निषाद , सोनू काठे , त्रितेश यादव , कुनाल कुर्रे आदि सारंगढ NSUI के संघर्षशील कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button