![](https://aapkiaawaz.net/wp-content/uploads/2025/02/Mahtari-Vandana-Yojana-1-750x536-1-750x470.jpg)
महतारी वंदन योजना: 69.53 लाख महिलाओं को 650.32 करोड़ रुपये की सहायता
रायपुर। राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत 12वीं किश्त की राशि जारी कर दी है। इस योजना के तहत फरवरी माह में 69 लाख 53 हजार 994 महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में कुल 650.32 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार, प्रदेश के सभी जिलों में यह आर्थिक सहायता वितरित की गई है।
प्रमुख जिलों में वितरित राशि
प्रदेशभर में लाखों महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला। विभिन्न जिलों में वितरित राशि की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है—
🔹 बालोद: 2,50,768 लाभार्थियों को 23.10 करोड़ रुपये
🔹 बलौदा बाजार: 3,27,476 लाभार्थियों को 30.97 करोड़ रुपये
🔹 बलरामपुर: 2,13,300 महिलाओं को 19.79 करोड़ रुपये
🔹 बस्तर: 1,91,609 हितग्राहियों को 18.87 करोड़ रुपये
🔹 बेमेतरा: 2,52,906 लाभार्थियों को 23.96 करोड़ रुपये
🔹 बीजापुर: 38,273 महिलाओं को 3.67 करोड़ रुपये
सबसे ज्यादा सहायता पाने वाले जिले
🔹 बिलासपुर: 4,22,741 महिलाओं को 39.54 करोड़ रुपये
🔹 दुर्ग: 4,02,211 लाभार्थियों को 38.33 करोड़ रुपये
🔹 महासमुंद: 3,22,519 हितग्राहियों को 30.11 करोड़ रुपये
🔹 जांजगीर-चांपा: 2,88,420 लाभार्थियों को 26.91 करोड़ रुपये
🔹 कोरबा: 2,93,353 महिलाओं को 27.34 करोड़ रुपये
अन्य जिलों में भी करोड़ों की सहायता
🔸 धमतरी: 2,34,046 महिलाओं को 21.76 करोड़ रुपये
🔸 गरियाबंद: 1,81,791 हितग्राहियों को 16.75 करोड़ रुपये
🔸 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: 95,401 महिलाओं को 8.72 करोड़ रुपये
🔸 जशपुर: 2,30,609 लाभार्थियों को 21.50 करोड़ रुपये
🔸 कबीरधाम: 2,53,149 महिलाओं को 23.53 करोड़ रुपये
प्रदेशभर में लाखों महिलाओं को लाभ
इसके अलावा, कांकेर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कोंडागांव, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ सहित अन्य जिलों में भी हजारों महिलाओं के खातों में सहायता राशि जमा की गई।
सुदूर जिलों में भी आर्थिक मदद
🔹 सुकमा, सुरजपुर और सरगुजा जिलों में 50,000 से अधिक महिलाओं को 4 से 20 करोड़ रुपये तक की आर्थिक सहायता दी गई है।
राज्य सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत दी गई यह सहायता राशि महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।