
फॉरेस्ट विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर की है लाखो ठगी।
प्लेस – एमसीबी मनेन्द्रगढ़
रिपोर्टर – रईस अहमद
स्क्रप्ट – मामला मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली का है। आरोपी प्रवीण प्रधान और रामनिवास छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ समेत अन्य जिलों से फॉरेस्ट विभाग में सहायक ग्रेड 3 के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी की है। और दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
प्रार्थी राम कुमार श्रीवास ने सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ मे आकर शिकायत दर्ज कराया की रामनिवास सेन निवासी झगराखांड जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ एवं मुख्य आरोपी प्रवीण कुमार प्रधान निवासी ग्राम डोंगरीपाली थाना बसना जिला महासमुंद द्वारा फॉरेस्ट विभाग में सहायक ग्रेड 3 के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 235000 रु.मुझसे ठगी कर लिया है।
आरोपी प्रवीण प्रधान अपना पहुंच पहचान फॉरेस्ट विभाग और मंत्रालय में अधिकारियो से बताता था।
दोनों आरोपियों ने मनेंद्रगढ़ समेत कई जिलों से अबतक लगभग 20 लाख रूपये से अधिक की ठगी की है।
दोनों आरोपियों को पुलिस ने धारा 420,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया है।
आरोपी प्रवीण प्रधान को महासमुंद जिला से और राम निवास सेन को मनेन्द्रगढ़ जिला से गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार राम निवास सेन किसी ठेकेदार के यहां मुंशी का कार्य करता था जिसके संबंध फॉरेस्ट विभाग के किसी रिटायर्ड रेंजर से भी हैं। और वह ठेकेदार फॉरेस्ट विभाग में ठेकेदारी भी करता है।