अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संत रामेश्वर गहिरा गुरु महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को सौंपा गया ज्ञापन, मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे आंदोलन…. पढ़िए पूरी खबर क्या है इनकी मांग

बगीचा
जशपुर छत्तीसगढ़

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बगीचा द्वारा आज संत रामेश्वर गहिरा गुरु महाविद्यालय में गॉर्डन एवं संत रामेसश्वर गहिरा गुरु जी की प्रतिमा स्थापना के लिए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया। विदित हो कि विगत वर्ष से ही उद्यान एवम प्रतिमा के लिए महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करता आ रहा है ।
अभाविप ने जल्द से जल्द निम्न मांगों को पूरी करने की मांग की है अन्यथा की स्थिति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन हेतु बाध्य होगी।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से अमन गुप्ता उपस्थित रहे एवं साथ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बगीचा के नगर मंत्री कृतार्थ वर्मा, सहमंत्री-विशाल गुप्ता, सहमंत्री- रेखा यादव, मीडिया प्रमुख-हर्ष नायक, महाविधालय सह प्रमुख- रिया गुप्ता,
नगर कार्यालय मंत्री- रजनी यादव, नगर कला मंच प्रमुख- नेहा ठाकुर, नगर s.f.d प्रमुख- अनीश बसोड
जनजातिप्रमुख- इंदर साय, कार्यकारणी सदस्य एवम सभी कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button