कहा सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए बहनों की सभी वाजिब मांगों को पूरा करना चाहिए
रायगढ़। बीते माह 28 जनवरी से पूरे राज्य भर की करीब एक लाख से अधिक आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता भूपेश सरकार की वादाखिलाफी से नाराज़ होकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं जिससे राज्य व केंद्र सरकार की दर्जनों योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन पूरी तरह से बाधित हो गया है।
इसी कड़ी में रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम पर क्षेत्र की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भी अपनी मांगों को लेकर भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ़ लगभग तीन हफ़्ते से आंदोलनरत है जहां आज आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समर्थन देने पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष व अंचल के युवा भाजपा नेता विकास केडिया भी पहुंचे। युवा भाजपा नेता श्री केडिया ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मांगों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि कोरोना त्रासदी काल के भयानक दो साल के दौरान जिस तरह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने निडर होकर अपनी सेवाएं दी और राज्य के हजारों परिवारों तक मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर कोरोना काल में वितरित अति आवश्यक वस्तुओं और दवाओं का वितरण किया , वो अभूतपूर्व था उसके लिए समूचा छत्तीसगढ़ अपनी इन बहनों का हमेशा ऋणी रहेगा लेकिन राज्य की भूपेश बघेल सरकार हमारी इन बहनों को सम्मानित और पुरुस्कृत करने की बजाय चुनाव पूर्व इनसे किए गए वादों को भी पूरा नहीं कर रही है जो कि बेहद शर्मनाक बात है। चुनाव पूर्व सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं कई मंचों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की इन मांगों को खूब उठाते रहे हैं और कलेक्टर दर से इन्हें मानदेय देने का वादा भी बकायदा अपने घोषणापत्र में किए हैं और आज वादा पूरा करने की बजाय बंगले झांक रहे हैं जो बताता है कि मौजुदा सरकार कितनी लापरवाह और असंवेदनशील है।
आगे भाजपा नेता ने यह भी कहा कि इस मामले में राज्य सरकार के मुखिया भूपेश बघेल को नैतिकता और संवेदनशीलता दिखाते हुए पहली प्राथमिकता में ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के वाजिब मांगों को पूरा करना चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य मनोज सतपथी,भाजपा अजा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शशिभूषण चौहान, भाजयुमो जिला मंत्री प्रशांत सिंह,भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक खगेश देवांगन, भाजयुमो जिला मिडिया प्रभारी अंकित मिश्रा मौजूद रहें।