
आंदोलन की आग में जिला,व्यवस्था को आइना दिखा रही जनता
बेमेतरा =जिला इन दिनों आंदोलन की राह पर है, बेमेतरा में राम मंदिर की जमीन बिक्री के मामले में पटवारी को निलंबित कर पीठ थपथपाती प्रशासन पर कांग्रेसी नेता भारी पड़ते नजर आ रहे हैं, जिम्मेदार अधिकारी पर किसकी मेहरबानी एक सप्ताह बाद भी कार्यवाई नहीं हुई है जिससे लोगो में आक्रोश है, बेमेतरा जिले में झाल, अतरिया, झालम में कोटवारी जमीन की बिक्री रजिस्ट्री कैसे हुई, सीलिंग एक्ट का उलंघन करने वालो पर अपराध दर्ज क्यों नहीं किया गया, भू माफिया नियम को डकार गए ,पंजीयक कार्यालय की खामोशी अब जांच का विषय है l
*एथनाल को किसका संरक्षण *
*जनता अब बाल दिए समय पर खाल भी देगे*
एथनाल प्लांट को संरक्षण किसका , ग्राम पथर्रा में रेत का भंडारण किसके अनुमति से हुआ, शिवनाथ को खनन के लिए किसने सौंपा, रेत का उत्खनन कराते समय क्यों जिला प्रशासन मूक था, अब जनता सड़क पर आ गई, बाल दिए हैं खाल भी देंगे का नारा बुलंद हो रहा है, इस प्लांट को जो जनसमर्थन मिल रहा है इसका असर नवागढ़ विधानसभा में देखने को मिलेगा , विधानसभा में झिरिया, रामपुरा में उद्योग प्रस्तावित है,
*सड़क पर छात्र*
नवागढ़ विधानसभा में मंत्री दयालदास बघेल की चिठ्ठी के बाद नादघाट क्षेत्र का बाजार गरम हो गया है, कालेज को नादघाट से नही हटाने को लेकर धूप उमस की परवाह किए बिना छात्र सड़क पर बैठे रहे राज्य सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है, लोकसभा चुनाव के बाद अब तीन महीने में स्थानीय चुनाव है कम से कम अप्रैल 2025 तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहना था इतनी जल्दी बच्चो का उग्र होना चिंताजनक है l
