आईटीआई लिमिटेड की तरफ से अपने रायबरेली स्थित दफ्तर में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के तमाम पदों पर निकाली गई भर्तियों पर आवेदन की आखिरी दिनांक 15 मई 2021 है। ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया है। वह ऑफिशियल पोर्टल itiltd.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 40 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।
पदों का विवरण: इलेक्ट्रॉनिक्स- 4 पद मेकेनिकल- 29 पद इलेक्ट्रिकल- 7 पद
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधि ट्रेड में डिप्लोमा की भी डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा: इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र की सीमा में 3 वर्ष और एससी वर्ग के उम्मीदवारों की 5 वर्ष की छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।