
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा गरियाबंद। दुनिया भर में हिंदी जीसीके चाहने वालों के लिए 10 जनवरी का दिन बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन ‘विश्व हिंदी दिवस’ मनाया जाता है. इस दिन को मनाए जाने का मकसद दुनियाभर में हिंदी का प्रचार-प्रसार करना है. साथ ही हिंदी को अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में स्थापित करना भी इसका एक मकसद है. विश्व में जिन देशों में भारत के दूतावास हैं, वहां खासतौर पर इस दिन को मनाया जाता है. इतना ही नहीं, देशभर के सभी सरकारी कार्यालयों और विश्वविद्यालयों में आज के दिन विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. विश्व हिंदी दिवस के इतिहास की बात की जाए तो साल 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी को ‘विश्व हिंदी दिवस’ के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की थी. तभी से इस दिन ‘विश्व हिंदी दिवस’ मनाया जाने लगा. हिंदी दिवस और विश्व हिंदी दिवस के बीच फर्क है, हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है. वहीं, 10 जनवरी को ‘विश्व हिंदी दिवस’ मनाया जाता है।