
इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा ने स्वच्छता के लिए चलाया अभियान….
पर्यटक स्थल राजपुरी जलप्रपात में वृहद सफाई अभियान चलाकर सफाई कर किया श्रमदान

जशपुर/बगीचा 16,सितंबर, 2023/भारत सरकार के निर्देशानुसार इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा द्वारा “बगीचा बाजीगर टीम ने शहर के जन प्रतिनिधि एवं आम नागरिकों से अपील कर 15 से 17 सितम्बर 2023 तक विशेष स्वच्छता अभियान में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु प्रेरित किया तथा Mygov.in वेबसाईट में पंजीयन कराने हेतु प्रेरित किया।
इसी तारतम्य में शहर के पर्यटक स्थल राजपुरी जलप्रपात में वृहद सफाई अभियान चलाकर जन प्रतिनिधि एवं आम जन के साथ मिलकर सफाई कार्य किया गया। इस दौरान नगर पंचायत सीएमओ मुद्रिका प्रसाद तिवारी द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाया गया तथा नगर को निरंतर स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए तथा स्वच्छता अभियान में शहर के आम जन को जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया । इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर सीडी बाखल, वार्ड पार्षद एवं समाजसेवी श्रीमती गीता सिन्हा, वार्ड पार्षद भागवत मिश्रा, नगर पंचायत सीएमओ मुद्रिका तिवारी, शीलबानुस लकड़ा, मोहन यादव, मिथिलेश यादव, सफाई प्रभारी राजपूत जी एवं अन्य जनप्रतिनिधि व नगर पंचायत के कर्मचारियों तथा राजीव युवा मितान के सदस्य एवं स्वच्छता दीदियों का विशेष योगदान रहा।