
इलेक्ट्रिक तार की चपेट में आने से मौत
पुसौर नगर पंचायत पुसौर जोगीराम गुप्ता 60 वर्ष का तरंगित तार से चपेट में आने पर मौत की सूचना मिलते ही नगर पंचायत उपाध्यक्ष मोहित पार्षद संजीव कसेर सहित तत्काल मौका पर पहुंच कर पंचानामा का कार्यवाही केलिए अधिकारिया को आग्रह किया श्री गुप्ता के निधन पर पूरा नगर पंचायत शोक लहर में डूब गया|
मिली जानकारी के अनुसार जोगीराम गुप्ता हर दिन की तरह सुबह 6बजे अपने खेत गया वहां वह पैरा पुटु लाकर अपने खेत के अन्दर पैदल चलकर आ रहा था इसी बीच मे बोर फेश काएक तार खेत के बीच मे गिरा हुआ था पुटु लेकर ज़ल्दी घर आरहा था की उसका पैर तरंगिक तार मे टच हो गया वही उसकी मौत हो गई