
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद:- छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है सरकार द्वारा प्रदेश के उड़ीसा सीमा से लगे सभी जिलों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी तक चाक चौबंद व्यवस्था के साथ सीमा पार ओडिसा से छत्तीसगढ़ आने वाले धान को कड़ाई से रोकने के निर्देश दिये थे। लेकिन गरियाबंद जिले के देवभोग व मैनपुर ब्लाक के कई धन्ना सेठो द्वारा उड़ीसा से कम दर पर धान खरीदी कर छत्तीसगढ़ के समर्थन मूल्य के मंडियों में आसानी से खपाया जा रहा है अकेले देवभोग ब्लाक में ही इन धन्ना सेठो ने उड़ीसा से छत्तीसगढ़ धान लाने एक दर्जन से भी अधिक मार्गो का इस्तेमाल कर रहे है जिसकी जानकारी ब्लाक स्तर के अधिकारियों से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों तक है जिला प्रशासन द्वारा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ प्रदेश आने वाले कुछ चिन्हांकित स्थलों पर बेरियर लगाया गया है लेकिन वो भी अब भगवान भरोसे है तभी तो ब्लाक में बैठे धन्ना सेठो द्वारा आसानी से उड़ीसा का धान सीमा पार कर छत्तीसगढ़ लाकर समर्थन मूल्य के मंडियों में खपाया जा रहा है। कल रात भी देवभोग तहसीलदार समीर शर्मा देवभोग ब्लाक व मैनपुर ब्लाक के ओडिसा सीमा पर सर्चिंग कर रहे थे तभी रात 11 बजे के करीब 10 चक्का ट्रक क्रमांक C G 04 J D 0761चांदाहाण्डी उड़ीसा से माल भरकर धौराकोट उरमाल होकर अपने गंतव्य स्थल गोहरपदर की ओर आ रहा था तभी देवभोग तहसीलदार समीर शर्मा द्वारा ट्रक को रोककर वाहन चालक जदोमनी मांझी पिता गणपति मांझी से तहसीलदार द्वारा पूछे जाने पर मक्का लोड बताया गया व मक्का का कागज पेश किया गया वही वाहन में लोड को चेक करने पर वाहन में धान भरा हुआ था। वही वाहन चेकिंग से धान मिलने पर वाहन चालक द्वारा बताया गया कि माल चांदाहाण्डी जिला नवरंगपुर उड़ीसा से लोड होकर गोहरापदर के लिये निकली थी वाहन मालिक का नाम खुमानसिंह राजपुरोहित पिता अमलोक सिंग गोहरापदर का बताया गया। उल्लेखनीय है कि गोहरापदर में ट्रक मालिक राजपुरोहित का गल्ले का बड़ा कारोबार है और निश्चित रूप से वाहन में लाये जा रहे धान को छत्तीसगढ़ के सहकारी समिति के मंडी में खपाने के उद्देश्य से लाया जा रहा था लेकिन देवभोग तहसीलदार समीर शर्मा के सजगता के चलते ट्रक को जप्त कर ट्रक को देवभोग थाना के सुपुर्द किया गया।
देवभोग तहसीलदार
समीर शर्मा से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि लगातार धान की अवैध परिवहन की सूचना मिल रही थी कल रात वे उड़ीसा सीमा पर निगरानी के लिये गश्त पर थे तभी धौराकोट और उरमाल के बीच एक 10 चक्का ट्रक को रोककर पूछा गया ट्रक ड्राइवर ने ट्रक में मक्का लोड होना बताया ट्रक में लोड माल की जांच करने पर ट्रक में मक्का की जगह धान पाया गया जिसे जप्ती की कार्यवाही कर देवभोग थाने में खड़ी की गई है।