
जशपुरनगर 16 सितम्बर 2025/ वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बगीचा विकासखंड के ग्राम कुटमा के टोंकाधर यादव घर से वन अमला और सरपंच सहित अन्य 05-06 ग्रामीणों के सहयोग से एक नग नर चीतल को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और उससे विभाग के अमले द्वारा बादलखोल अभ्यारण्य के जंगल में स्वस्थ्य हालत में पाने के उपरांत 12.30 बजे छोड़ दिया गया। साथ ही वन अमला द्वारा निरंतर उसकी निगरानी की जा रही है, वर्तमान में नर चीतल अपने झुंड के साथ मिल गया है एवं स्वस्थ्य है। वर्तमान में भी निगरानी जारी ही है।
विदित हो कि 14 सितम्बर 2025 को परिक्षेत्र सहायक बिमड़ा अतिरिक्त प्रभार रेंगले को ग्राम कुटमा निवासी श्री टोंकाधर यादव के द्वारा लगभग 12.00 बजे दूरभाष द्वारा सूचना दिया गया कि एक नग चीतल उनके घर में घुस गया है। सूचना मिलते ही परिक्षेत्र सहायक प्रभारी रंगले एवं बगीचा के साथ लगभग 12.10 बजे श्री टोंकाधर यादव के घर से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।