एड्स की तरह क्या यौन संबंध बनाने से हो सकता है Coronavirus मरीजों पर किए गए शोध में अब पता चली ये सच्‍चाई

बेंगलुरु।दुनिया भर के देशों में कोविड 19 यानी की कोरानावायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रही हैं। वहीं कोरोनावायरस कैसे फैलता हैं इसको लेकर अब कई नई बहस शुरु हो गई है उसमें ये भी बहस का मुद्दा हैं कि क्या सेक्स से कोरोना वायरस का संक्रमण फैला सकता है कि नहीं। बता दें वैज्ञानिक हमारे शरीर में कोरोनावायरस कैसे प्रवेश करता हैं क्या ये सार्स और एचआई एड्स जैसे इसमें भी क्या यौन संबंध के द्वारा व्‍यक्ति कोरोना संक्रमण का शिकार हो सकता हैं ।क्या यह एचआईवी, इबोला या जीका की तरह यौन संचारित हो सकता है?जानिए क्या कहती विशेषज्ञों की ये रिपोर्ट…

क्या कोरोनावायरस एक अन्य यौन संचारित वायरस है बता दें अभी तक कोरोना मरीजों की हिस्‍ट्री के आधार पर जो स्पष्ट है वह यह है कि कोरोनोवायरस मनुष्यों की सामान्य स्वस्थ त्वचा के माध्यम से प्रवेश नहीं कर सकता है। यह अभी भी पूरी तरह से समझा नहीं गया है कि कोरोनवायरस का संक्रमण वास्तव में किसी व्यक्ति के शरीर में कैसे प्रवेश करता है। बहस का ताजा बिंदु यह है कि क्या कोरोनावायरस एक अन्य यौन संचारित वायरस है।

हाल में किया गया ये शोध हाल ही में वैश्विक वायरल फैलने के दौरान इबोला और जीका में वैज्ञानिकों ने पाया कि वायरस के कारण होने वाली बीमारी यौन संचारित हो सकती है। शोध में पाया गया कि बीमारी के ठीक होने के बाद इबोला और जीका वायरस एक मरीज के वीर्य में महीनों तक जीवित रह सकते हैं। लेकिन कोरोनोवायरस महामारी की शुरुआत चीन के शहर वुहान से हुई वहां के कोविद -19 रोगियों पर एक अध्ययन किया गया जिसमें मानव शुक्राणु में रोगजनक वायरस का कोई निशान नहीं मिला है।

गंभीर कोरोना मरीजों के वीर्य तक पहुंच सकता हैं कोरोना वायरस हालांकि अध्ययन केवल 34 कोविड -19 रोगियों के मरीजों पर किया गया जिसमें ये परिणाम निकल कर आए। इसके अलावा, इन सभी 34 कोरोना रोगियों में हल्के लक्षण दिखाई दिए थे। शोधकर्ताओं ने अपने निष्कर्ष में कहा, कि “दुर्भाग्य से, हम निश्चित रूप से गंभीर कोरोना लक्षणों के साथ तीव्र संक्रमण के दौरान सेरनल-सीओवी -2 की उपस्थिति को वीर्य में नहीं बता सकते हैं। लेकिन कोरोनावायरयस के गंभीर मरीज के सीमेन यानी वीर्य में भी कोरोना वायरस मिल सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button