
एन.एस.यू.आई. ब्लॉक उपाध्यक्ष नेमिष पटेल ने की लोगो से अपील – कोरोना के इस मुश्किल परिस्थिति में खुद पर बनाये रखे भरोसा ।
आज कोरोना महामारी पूरे विश्व मे फैला हुआ है। कोरोना महामारी का दूसरी लहर चल रहा है। हमे इस कोरोना दौर में से डरना नही है खुद पे संयम और भरोषा बनाये रखना है , आप सभी को पता है कि आज हम सभी एक कठिन दौर से गुजर रहे है। इस कठिन परिस्थिति से निकालने के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हर प्रकार की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुये उनका तुरन्त निराकरण कर रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार एवं छत्तीसगढ़ एन. एस. यू. आई. द्वारा COVID TASK फ़ोर्स टीम गठित किया गया है जो कोविड कि हर समस्या का निवारण कर रही है जिसका हेल्फ लाइनर नंबर-+918602218446 , +918319747770 है । भाइयो और बहनों से अपील है कि हमे इस कठिन दौर में शासन द्वारा जारी किए गाइड लाइन का पालन करे। आप सभी से अनुरोध है कि सभी अपने परिवार के लगातार सम्पर्क में रहे, बिना झिझक अपनी तकलीफ और आवश्यकताओ को अपने परिवार से साझा करें। किसी भी परिस्थिति में एक दूसरे का मनोबाल कम होने न दे । तथा एक दूसरे का हिम्मत बढ़ाये। समय बहुत खराब चल रहा है । लेकिन ये समय भी गुजर जाएगा। हौसला रखे ,हिम्मत न हारे। सभी से विनम्र अपील है अति आवश्यक काम होने पर घर से निकले, हमेशा मास्क पहने, हमेशा सेनिटाइज होते रहे, दो गज की दूरी बनाए रखे। तथा वैक्सीन के पात्रता रखने वाले लोग वैक्सीन अवश्य लगवाए और 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति वैक्सीन आवश्यक रूप से लगवाए एवं दुसरो को प्रेरित करे।
धन्यवाद।
दो गज की है दूरी
मास्क है जरूरी।