
एलॅन्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया गुरु घासीदास जयंती
दिनेश दुबे
आप की आ आवाज
*एलॅन्स स्कूल में गुरूघासीदास जयंती पर पंथी नृत्य की रंगारंग* *प्रस्तुति*
बेमेतरा —- एलॅन्स पब्लिक स्कूल बेमेतरा में गुरूघासीदास जयंती हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। बाबा के जीवन दर्शन को पंथी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष कमलजीत अरोरा ने कहा कि ’’गुरूघासीदास भारत के छत्तीसगढ़ राज्य की संत परम्परा में सर्वापरि हैं। बाल्यकाल से ही घासीदास के हृदय में वैराग्य का भाव प्रस्फुटित हो चुका था। समाज में व्याप्त अनेकों अंधविश्वास तथा कुप्रथाओं का बचपन से ही विरोध करते रहें। सत्य से साक्षात्कार करना ही गुरूघासीदास के जीवन का परम लक्ष्य था। बाबाजी का जन्म ऐसे समय हुआ जब समाज में छुआछूत , ऊँच नीच , झूठ – कपट का बोल बाला था। अतः समाज को एकता भाईचारे तथा समरस्ता का संदेश दिया।’’
प्राचार्य डॉ. सत्यजीत होता ने कहा कि ’’बाबाजी का जीवन दर्शन युगों तक मानवता का संदेश देता रहेगा। वे आधुनिक युग के सशक्त क्रांतिदर्शी गुरू थे। इनका व्यक्तित्व ऐसा प्रकाश स्तंभ है, जिनमें सत्य, अंहिसा, करूणा तथा जीवन का ध्येय उदात्त रूप से प्रकट होता है। उनके विचार और बौद्ध विचार धारा प्रायः मिलते जुलते से हैं। छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह पर भी गुरूघासीदास के सिद्धांतों का गहरा प्रभाव था। उनके विचारों का प्रचार प्रसार पंथी नृत्य व गीत के माध्यम से पूरे देश में प्रसारित है।’’
कार्यक्रम का प्रारंभ गुरूघासीदास जी के तैल्य चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात बाल कलाकारों ने पंथी नृत्य प्रस्तुत कर समारोह को संगीतमय बना दिया। पंथी समूह नृत्य में गरीमा अडिले , फाल्गुनी, इशिका देवांगन, ईशा काले, रेखा बंजारे, प्रेरणा दिग्रसकर, दिप्ती ध्रुव, मांसी मरावी, ईशुमाया कुर्रे, निकिता मरकाम, शिल्पा डंहरिया, नुपूर नेताम सम्मिलित रहें। मंच संचालन खुशी देवांगन तथा आभार प्रदर्शन श्रीमति पुष्पलता पटले ने किया।
उक्त समारोह में स्कूल डायरेक्टर पुष्कल अरोरा, एम.पॉवर डायरेक्टर गोविन्द मुदलियार, सुश्री चांदनी, स्कूल प्रशासक सुनील शर्मा, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।