एलॅन्स स्कूल में क्रांतिकारी सुभाषचंद्र बोस के जन्म दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*एलॅन्स स्कूल में क्रांतिकारी सुभाषचंद्र बोस के जन्म दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया*
बेमेतरा- :- एलॅन्स पब्लिक स्कूल बेमेतरा में क्रांतिकारी, भारत माता के सपूत भारत रत्न सुभाषचंद्र बोस  की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष  कमलजीत अरोरा ने कहा कि ’’नेता जी क्रांतिकारी सोच के आदर्श महापुरूष थे। उनका सम्पूर्ण जीवन अनुकरणीय है। वे प्रत्येक राष्ट्र प्रेमी भारतीय के प्रेरणा स्रोत हैं। वे दृढ़ संकल्पी, निर्भीक और फौलादी जिगर के महामानव थे। जिनके इरादों को अंग्रेजों ने भांप लिया कि  अब भारत में टीक पाना मुश्किल है। उनकी कथनी और करनी में कोई भेद नहीं रहा। वे उत्कट उच्च अभिलाषी और दूरदर्शी संत प्रवृति के स्वतंत्रता के अवतार थे।’’
प्राचार्य डॉ. सत्यजीत होता ने कहा कि-‘‘ सुभाष बाबू बचपन से कुशाग्र बुद्धि एवं क्रांतिकारी सोच वाले बालक थे। जिनका विद्या अध्ययन से लेकर सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन रहस्य से भरा पड़ा था। उनके संबंध में अनेकानेक विद्वानों सहपाठी एवं सहकर्मियों के द्वारा कई नए-नए रहस्यों तथा अनसुलझे सवालों के उत्तर दिए जाते हैं, जो उनके जीवन को और ज्यादा रहस्यमयी बना  देता है। लेकिन इतना तो जरूर है कि उनके दिल में भारत माता के लिए अत्यधिक प्रेम, पीड़ा  व चिंता दिखाई देता है, साथ ही उनके जीवन आदर्श और क्रिया कलाप से परिलक्षित होता है। सुभाष बाबू  न केवल भारतियों के दिल में राज करते हैं बल्कि विदेशी ताकतें और सरकारें  उनकी साहस और नेतृत्व की सराहना करते हैं। उनका जीवन आदर्श उनके उद्घोष – दिल्ली चलो , जय हिन्द एवं तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा में समाहित हैं। युवा पीढ़ी के लिए उनका जीवन प्रेरणादायी है, प्रत्येक शिक्षक एवं विद्यार्थियों से अपील है कि उनके पद चिन्हों का अनुशरण करते हुए निडर एवं निर्भिक बनें।‘‘
निशु नेमा स्कूल की बीएसटी शिक्षिका ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस पर एक कविता के अपने अद्भुत पाठ से दर्शकों को रोमांचित किया।
इसके पूर्व सुभाष जी के तैल्यचित्र में माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद जय हिंद एवं सुभाष अमर रहे के नारों से सभा स्थल गुंज उठा। ततपश्चात समरेश मोहंती (कक्षा -1), पूर्वी सोनी (कक्षा -3) , मृगांक रंजन स्वाई (कक्षा -7), रूपांशु आनंद (कक्षा -10), के द्वारा सुभाष जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। जिसे सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने सुनकर अपने भविष्य निर्माण के लिए दृढ़ प्रतिज्ञा किए। ईशा काले (कक्षा -8), मांशी (कक्षा -7) ने  नृत्य प्रस्तुत किए तथा (कक्षा -9) के विद्यार्थियों ने लघु नाटिका के माध्यम से देश भक्ति की भावना प्रकट किए।  
जयंती समारोह में, स्कूल डायरेक्टर श्री पुष्कल अरोरा, स्कूल प्रशासक श्री सुनील शर्मा, शिक्षक- शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button