ऐसे लोग बनते हैं अथाह धन-संपत्ति के मालिक, मां लक्ष्मी की बरसती है कृपा

नई दिल्ली: हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक हथेली की मौजूद रेखाएं और चिह्न जीवन के हर एक पहलुओं के बारे में बताते हैं. ये न सिर्फ भविष्य को दर्शाते हैं बल्कि जीवन में धन की स्थिति को भी बताते हैं. हस्तरेखा शास्त्र में हथेली की कुछ ऐसे चिह्नों के बारे में बताया गया है जो धन योग के बारे में बताते हैं. आइए जानते हैं कि हथेली में कौन-कौन से निशान धन योग और धन लाभ के बारे में बताते हैं.

गजलक्ष्मी योग

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली में तराजू का निशान बेहद शुभ होता है. इस चिह्न से गजलक्ष्मी योग का निर्माण होता है. जिस व्यक्ति की हथेली में यह निशान मौजूद होता है उसे हर पल भाग्य का साथ मिलता है. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है. ऐसे लोगों को जीवन में कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है.

धनपति योग 

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर हथेली की जीवन रेखा भाग्य रेखा के दूर हो तो धनपति योग बनता है. जिन जातकों की हथेली में ये रेखाएं दूर होती हैं, वे बेहद भाग्यशाली माने जाते हैं. ऐसे लोगों के लिए धन आगमन का द्वार चारों तरफ से खुला रहता है. इसके अलावा ऐसे लोग अपार धन-संपत्ति के मालिक होते हैं.

लक्ष्मी योग

शुक्र पर्वत पर कमल का निशान होने से लक्ष्मी योग बनता है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार ऐसे योग वाले लोग खुद तो धनवान बनते ही हैं, साथ ही इनके संपर्क में जो भी रहता है उसकी किस्मत भी चमक जाती है. ऐसे योग वाले लोगों को अपने भाग्य पर मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की उपासना करनी चाहिए.

राजलक्ष्मी योग 

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर हथेली का शुक्र, चंद्र, बुध, सूर्य और गुरु पर्वत पुष्ट है तो ऐसे में राजलक्ष्मी योग का निर्माण होता है. ऐसे लोगों की आमदनी करोड़ो में होती है. साथ ही ऐसे लोग कारोबार में भी जबरदस्त तरक्की करते हैं. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button