
ओपन स्कूल परीक्षा के लिए अंतिम तिथि अब 30 नवंबर, फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स को मिली 15 दिनों की मोहलत
रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने ओपन स्कूल परीक्षा के लिए आवेदन भरने का समय 15 दिन बढ़ा दिया है। अब छात्र-छात्राएं 30 नवंबर तक आवेदन जमा कर सकेंगे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा के लिए पहले अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित था, लेकिन 15 नवंबर तक बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आवेदन नहीं जमा कर पाए। कई तो आवेदन खरीदी भी नहीं सके। इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 15 नवंबर की अंतिम तिथि को 15 दिनों के लिए बढ़ाकर अंतिम तिथि 30 नवंबर कर दिया है। अब 30 नवंबर तक राज्य स्कूलों में ओपन परीक्षा के आवेदन किए जा सकेंगे।