कापसी में 9 मई को मनाया जायेगा 25 बैशाख कवि प्रणाम अनुष्ठान–

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-5.5.22
कापसी में 9 मई को मनाया जायेगा 25 बैशाख कवि प्रणाम अनुष्ठान–
पखांजूर–
प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष के बंगला नववर्ष 1429 के प्रथम मास वैशाख। आगामी 25 बैशाख (9 मई 2022) दिन – सोमवार संध्या 8:00 बजे रबीन्द्र मंच कापसी ने कवि गुरु रविन्द्र नाथ ठाकुर के जन्म जयंती पर रबिन्द्र मंच ने कवि प्रणाम अनुष्ठान का आयोजन किया है कवि प्रणाम अनुष्ठान, इस अनुष्ठान में विभिन्न प्रकार के कलाकारों द्वारा रबिन्द्र संगीत,रविन्द्र नाथ जी के कविता,बच्चो द्वारा नृत्य,महिला/पुरुष द्वारा नृत्य,कविता,संगीत आदि का आयोजन किया जाता है जिसको देखने एवं सुनने हेतु क्षेत्र से भारी संख्या में लोगों ने कापसी में जाते है और इस कवि प्रणाम अनुष्ठान का आनंद लेते देखा गया है ।लोगो की सहायता व सहभागिता से इस वर्ष भी आयोजित करने जा रहा है बंगला नववर्ष के स्वागत समारोह के साथ बंग-ह्रदय-सम्राट विश्वकवि गुरुदेव रबीन्द्रनाथ ठाकुर जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में कवि प्रणाम अनुष्ठान ।
कापसी दुर्गा मंदिर प्रांगण में हर वर्ष इस प्रकार का अनुष्ठान का आयोजन रविन्द्र मंच कापसी द्वारा किया जाता पूरे परोलकोट क्षेत्र के कापसी ही ऐसा प्रोग्राम वर्षो से करते आ रहे है ।रविन्द्र मंच कापसी ने क्षेत्र के जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी क्षेत्र के लोग उपस्थित होकर रबीन्द्र मंच के सभी सदस्यों व कलाकारों को आशीर्वाद एवं उत्साह प्रदान पूर्व पूर्वक कृतज्ञ करेंगे ।