
कोलमाईंस गारे पेलमा 4/1 से प्रभावित बेरोजगारों के साथ कम्पनी द्वारा वादा खिलाफी
अशोक सारथी -आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जांजगीर के कोलमाईंस गारे पेलमा 4/1 से माईंस प्रभावित बेरोजगारों को रोजगार दिये जाने के नाम पर वादा खिलाफी किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों ने परेशान हो कर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो कर शासन प्रशासन-कलेक्टर, थाना, एसडीएम, तहसीलदार सभी को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया कि कैसे बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनवरी-फरवरी से कम्पनी के प्रबंधन द्वारा रोजगार देने की बात आज-कल में घुमाया जा रहा है जो आज पर्यंत तक बेरोजगारों को रोजगार पर नहीं रखा गया है।
ज्ञातव्य हो कि कोलमाईंस गारे पेलमा 4/1 ग्राम जांजगीर में जे.पी.एल. कोलमाईंस ब्लॉक में कोयला उत्खन्न का कार्य चल रहा है। जो कि ग्रामीण परिवार से पूर्व में जे.एस.पी.एल. द्वारा किसानों का जमीन अधिग्रहण को लिया गया है। जिसके तहत ग्रामवासियों को रोजगार हेतु मांग किये जाने पर भी आज पर्यन्त तक कम्पनी द्वारा काम में नहीं लिया गया है। आज ग्रामवासियों बेरोजगारों को जीवन यापन के लिए रोजगार की अत्यंत आवश्यकता है।
सूत्रों के अनुसार उपरोक्त मांगों का निराकरण दिनांक 14.06.2022 तक पूरा नहीं किया जाता है मजबूर हो कर ग्रामवासी द्वारा दिनांक 15.06.2022 को समय प्रातः 10.00बजे से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चक्का जाम -भूख हड़ताल स्थल -डायमंड चौंक माईंस डोंगामौहा (4/1) में करने संदेश दिया गया है। ग्रामवासियों ने शासन प्रशासन को को चेताते हुए कहा कि उक्त स्थान पर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होने की स्थिति में संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन एवं कम्पनी प्रबंधन की होगी।