खाद की कालाबाजारी पर लगाम लगाएगा खुद किसान

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–2.7.22

खाद की कालाबाजारी पर लगाम लगाएगा खुद किसान

पखांजूर–
खाद की कालाबाजारी करने पर अब किसान विरोध करेगी। आज किसान की बात फाउंडेशन कि ओर से किसान के साथ मिलकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन देकर अवगत करवाया की सहकारी समिति के माध्यम से को उर्वरक खाद वितरण किया जाता रहा आज दो – तीन सालों से किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिसका मूलतः मुनाफा निजी उर्वरक विक्रेताओं द्वारा किसानों से दुगुना दर में उपलब्ध हो रहा जिसका सीधा असर किसानों की जेब पर पड़ रहा। वहीं किसानों का कहना है कि परलकोट मे स्थित सभी उर्वरक विक्रेताओं द्वारा खाद का दुगुना कीमत वसूल किया जाता है जहा DAP प्रति बैग 1200/- यूरिया 266.50/- पोटाश 900/- रही वहीं आज की स्थिति में DAP प्रति बैग 1700 से 1800/- यूरिया 450 से 550/- पोटाश 1700/- की दर से किसानों को मिल रहा है।
अभी किसान का दर्द मक्का के रकम को लेकर कम हुआ भी नहीं फिर एक जेब पर मार उर्वरक को लेकर विक्रेताओं द्वारा दिया जा रहा। इतना नाइंसाफी के वावजूद शासन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही ना ही किसानों को किसी बात से राहत मिलती नजर आ रही।
वहीं इस मौके पर बेठिया से किसान चिंटू पाल,कमल गोस्वामी,विकास हलदर,समीर कुंडू,कृष्ण मंडल,गणेश मंडल,जगन्नाथ राय,सुब्रत मंडल साथ ही किसान की बात फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज राय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button