
गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के साथ पुलिस के जवानों ने किया विदा
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के साथ बलौदाबाजार शहर की गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन का दौर जारी है। शुक्रवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन धूम धाम के साथ किया गया। इसी क्रम में पुलिस लाईन बलौैदाबाजार में स्थापित पुलिस के जवानो ने गणेश प्रतिमा का विसर्जन डोंगरीडीह महानदी में किया। विसर्जन के पहले बलौदाबाजार, लवन व डोंगरीडीह में भव्य शोभायात्रा निकलकर पुुलिस के जवानों ने नम आंखों से दिए गणपति बप्पा को विदाई।
गौरतलब हो कि गत दो वर्ष कोरोना महामारी की वजह से गणेश प्रतिमा का का कद छोटा हो गया था। वही, विभिन्न स्थानों पर गणेश प्रतिमा नहीं बिठाया गया था। इस वर्ष कोरोना का पाबंदी हटने के बाद गांव-गांव, घर-घर व शहरो में धूमधाम के साथ गणपति बप्पा को बिठाया गया। 10वें दिन भक्तों ने धूमधाम के साथ अंचल के तालाब व नदियों में बप्पा को नम आंखो सेे विदाई दिए।