
गुमला गोपाल मंदिर में हनुमान चालीसा के साथ महा आरती का हुआ आयोजन… युवाओं में बढ़ रही धर्म के प्रति आस्था

गुमला जिला के हृदय स्थल में स्थित सैकड़ों वर्ष पुरानी गोपाल मंदिर प्रांगण गुमला में आज हनुमान चालीसा पाठ के साथ ही महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें नगर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ माताओं बहनों एवं सैकड़ों की संख्या में युवा वर्ग के लोग भी उपस्थित रहे। गोपाल मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार गोपाल मंदिर सैकड़ों वर्ष पुरानी है जहां लोग भक्ति भाव से पूजा पाठ करने आते रहते हैं लोगों का यह भी मानना है कि यहां जो सच्चे मन से मन्नत मांगता है उसकी मन्नत भी भगवान गोपाल कृष्ण पूरी करते हैं। समिति के सचिव बबलू वर्मा ने बताया कि गोपाल मंदिर प्रांगण में पिछले 6 महीने से हर मंगलवार को हनुमान जी का पाठ किया जा रहा है, हनुमान जी का पाठ में नगर के नागरिकों सहित माताएं बहने एवं युवा वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर के हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आजकल के युवा वर्ग के लोग धर्म आस्था से भटक रहे हैं इसलिए यह जरूरी है कि धीरे-धीरे करके सभी युवा वर्गों को धर्म से जोड़ा जाए।