
घर से बकरी चराने निकला अधेड़ की ग्राम पुछियापाली जंगल में मिली लाश
भालू के हमले से हुई मौत
मुकेश लहरे @ खरसिया। आज दिनांक 16 फरवरी को मिली जानकारी अनुसार ग्राम पूछियापाली निवासी – नारायण सिंह चौहान पिता – स्व. जुगीतराम चौहान, उम्र – 59 वर्ष, जो कि दिनांक 15/2/2022 को बकरी चराने जंगल गया था, जो शाम तक वापस घर आया नही। घरवाले आसपास पता तलाश खोजबीन किए पता नही चला। जिसकी सूचना खरसिया जोबी चौकी पुलिस व वन विभाग को दी गई।
जिस पर फिर आज सुबह 16 फरवरी को गाँव एवं वन विभाग के टीम द्वारा जंगल में खोजबीन किया गया। खोजबीन दौरान ग्राम पुछियापाली के बीच जंगल मे नारायण सिंह चौहान का मृत शव मिला, जिसका परीक्षण करने पर भालू से हमला हुआ पाया गया। जिसकी मृत्य हो चुकी थी।
मामले की जानकारी पर जोबी चौकी प्रभारी व वन विभाग के एसडीओ, रेंजर मौके पर पहुंचे। जहां पंचनामा कार्यवाही कर, शव को सिविल अस्पताल खरसिया पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। वही आगे की कार्यवाही की जा रही है।
फिलहाल वन विभाग द्वारा परिजनों को शासन से मिलने वाली सहयोग राशि 25000 रु. को तत्काल दे दिया गया है।