
चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के आमंत्रण होटल के पास बुलेरो वाहन की डूबने की सूचना
रायगढ़। मिली जानकारी के अनुसार थाना चक्रधर नगर क्षेत्र के मरीन ड्राइव जमुनाईं चौक में आज सुबह सुबह एक बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी13 u 1844 जो कि तमनार की बताई जा रही है डूबने की सूचना मिल रही है हालांकि पुलिस और फायर ब्रिगेड के मदद से बोलेरो वाहन और उसके चालक को सुरक्षित बचा लिया गया है
विदित हो कि लगातार बारिश के वजह से मरीन ड्राइव पथ पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है इसके अलावा पुलिस की तरफ मैरीन ड्राइव की ओर से नही जाने के लिए बेरी केटिंग लगा दिया गया है इसके बावजूद भी लोग लापरवाही पूर्वक अपना जान जोखिम में डालकर आना-जाना कर रहे हैं पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से बड़ी घटना होने से बचा लिया गया लेकिन अगर आम जनता इसी तरह लापरवाही करती रही तो बड़ा घटना हो सकता है पुलिस ने बूलेरो को जप्त कर लिया और वाहन चालक को मुलायजा के लिए भेजा गया था