
रायगढ़। छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ रायगढ़ इकाई द्वारा आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन सौंपा कर्मचारी नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार लिपिक संवर्गीय कर्मचारियों के वेतन विसंगति को दूर करने के लिये उच्च स्तरीय समिति गठित की गई थी जिसके प्रतिवेदन अनुशंसा पश्चात अनेक संवर्गों के वेतनमान विसंगति दूर की गई है लेकिन जिन संवर्ग के लिये समिति गठित की गई थी ,उनके वेतनमान विसंगतियों को अभी तक दूर नही की गई है। पिछले40 वर्षों से हमारी मांगो पर ध्यान नही दिया जा रहा है। कई बार आंदोलन की गई ,इस बार भी सरकार नहीं सुनती है ,वेतन विसंगति दूर नही करती तो लिपिक वर्गीय कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे।














