छत्तीसगढ़ में कोरोना की खतरनाक रफ्तार…जानिए नए केस

रायपुर 26 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। आज कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2665 पहुंच गया। एक ही दिन में मिले मरीजों की अब इस साल में सबसे अधिक है। प्रदेश में आज कुल 570 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीज 15307 हो गये हैं। वहीं 24 घंटे में 22 लोगों की जान गयी है। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 34 हजार से ज्यादा हो गयी है।

दुर्ग आज भी कोरोना मरीज के मामले में टॉप पर है। दुर्ग में 988 नये मरीज मिले हैं, वहीं रायपुर मं 689 नये मरीज आये हैं। राजनांदगांव में भी कोरोना मरीज बढ़े हैं, वहीं 178 नये मरीज आज कोरोना के आये हैं। बिलासपुर में 113, बालोद में 55, बेमेतरा में 97, माहसमुंद में 70, कोरबा में 50, जांजगीर में 25, सरगुजा में 77, कोरिया में 39, सूरजपुर में 33, जशपुर में 44 मरीज मिले हैं।
दुर्ग में आज 7 लोगों की जान गयी है, जबकि रायपुर में आज मरीजों के मौत का आंकड़ा 9 रहा है। राजनांदगांव में 3 मौत हुई है, जबकि बेमेतरा, गरियाबंद और बिलासपुर में 1-1 लोगों की जान गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button