छत्तीसगढ़न्यूज़बॉलीवुड

छत्तीसगढ़ी सभ्यता पर आधारित फिल्म तोर मया के चिन्हा जल्दी ही देखने को मिलेगी आपके आसपास के सिनेमाघर में क्या है खाश पढ़े आपकी आवाज में….

रायपुर… कन्हैया फिल्म क्रिएशन एवं श्री जानकी स्टूडियो के द्वारा बनी एजाज सिद्दीकी निर्देशित छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म तोर मया के चिन्हा लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है छत्तीसगढ़ के जनता जनार्दन इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है ।

दर्शकों के लिए फिल्म तोर मया के चिन्हा का रिलीज आगामी नवम्बर में छत्तीसगढ़ के अधिकतम सिनेमा घरों में रिलीज होगी

इस फिल्म के निर्माता कन्हैया पटनिहा एवं सह निर्माता कुंदन शर्मा लगातार इस फिल्मों को छत्तीसगढ़ के हर जनता तक पहुचायेंगे इसी कार्य मे जुड़े हुए हैं फिल्म तोर मया के चिन्हा जिसके नाम से ही यह लगता है कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ सभ्यता और एक पारिवारिक एवं रोमांटिक फिल्म है *
तोर मया के चिन्हा* फिल्म अभिनेता कन्हैया पटनिहा का कहना है।
इस बेहतरीन टाइटल और शानदार कहानी से निर्मित फिल्म है अभिनेता के रूप में काम करना मेरा सौभाग्य है मेरी यह दूसरा छत्तीसगढ़ी फिल्म है जिसमें मैं बहुत मेहनत और लगन के साथ अपनी भूमिका बखूबी निभाया हूं ।
फिल्म के सहनिर्माता कुंदन शर्मा जी का कहना है कि फिल्म तोर मया के चिन्हा दर्शक के सामने अच्छी प्रस्तुति देने के लिए तैयार है हमारी फिल्म के गाने Kanhaiya film creation YouTube चैनल पर बहुत जल्द देख को मिल सकते हैं

हमारे फिल्म के गानों को जनता सभी पसंद करेंगे जिसमे आर पी सोनी, जीशान सिद्दीकी ,वैजंती यादव, आशा कौशिक, एवं आइटम गीत को गाई माया साहू जी ने गीत को लिखे है गुरूमोहन टोडर, मिलन मलरिहा, शिव मंगल विश्वाकर्मा संगीत दिया ओम सराफ एवं कैमरा चलाये विकास सोनी जी ने सभी कलाकार के मेहनत से फिल्म तैयार हुआ पायल दास जी इस फिल्म की प्रमुख हिरोइन बनी और खूब मेहनत रंग लाया डाली चौधरी रंभा ललिता तारण दास बंजारे, दुर्गेश मांझी, मनीष साहू डाक्टर के रोल मे सत्यप्रकाश देवांगन जी अच्छा रोल निभाए सभी मे बहुत अच्छा रोल को प्ले किये विक्रम लाल साहू नरेंद्र साहू विजय ओलाडी, सूरज मेहर, विजय सिंह,आरिफ कुरेशी, रोशन टँडिया, रेवती जयसवाल जी एवं प्रिंसिपल की रोल मे पवन सोनी जी एवं मीरा जी एवं इस फिल्म की जान बुद्धम् श्याम जी की रोल मे डूब जाने वाले बने और साथ मे माता पिता जागेश्वर तिवारी, सावित्री बंजारे जी ने किया और निलेश्वरी साहू जी ने भी अच्छे से अभिनय किये तेज लाल देवांगन जी भी किये नसीम अहमद जी देवा लासकर जी गुरु मोहन टोडर, जीवन निषाद, मुकेश साहू, अजय रोहिला, डॉलीसाहू, अमित कुमार, और रूप सज्जा मे जीवन निषाद जी ने किया प्रोडक्शन मैनेजर अतुल टंडन, दिलीप मिरी के द्वारा हुआ और अपने फिल्म के तिजर चैनल मे जल्द आने वाला है जिसको भी दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिलेगा फ़िल्म में विक्रम साहू, श्याम बुद्धम् एवं सूरज मेहर एवं पायल दास जी का जबरदस्त अभिनय देखने को मिलेगा और इस फिल्म की कहानी संवाद पटकथा कन्हैया पटनिहा जी एवं प्रोडक्शन प्रभारी हितेंद्र शर्मा जी है ड्रेस सज्जा सोना चौहान जी ने किये कोरियोग्राफि लक्की चतुर्वेदी जी गाने को चार चाँद लगा दिया और सभी जनता प्यार मया दुलार बनाये रखीइह जय जुहार जय छत्तीसगढ़ जय भारत।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button