
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने की उम्मीदवारों की घोषणा
वार्ड नंबर 09 से असलम खान उर्फ डब्बू और वार्ड नंबर 25 से सरस्वती यादव ने भरा फार्म
दोनों ही वार्ड में भारी बहुमत से जीतेगी जोगी कांग्रेस – आशीष उपाध्याय
रायगढ़ ।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने वार्ड नंबर 9 एवं 25 से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दिया है। वार्ड नंबर 9 असलम खान ने और वार्ड नंबर 25 से सस्वती यादव ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (जोगी कांग्रेस) से अपना नामांकन फार्म लिया ।
इस तरह जोगी काग्रेस ने उम्मीदवारों को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं । भाजपा एवं कांग्रेस के अलावा जनता काग्रेस छतीसगढ़ जे ने अपने उम्मीदवारों को उतार कर इस चुनाव को रोमांचक स्थिति में ला दिया है।
प्रेस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने प्रेस को बताया कि इस बार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पूरी क्षमता के साथ चुनावी समर में उतरेगी और अपना परचम लहराएगी। जनता का प्यार जोगी कांग्रेस को मिलेगा और प्रदेश के एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दल का दमखम इस चुनाव में देखने को मिलेगा।
पार्टी उपाध्यक्ष प्रिंकल दास ने प्रेस को बताया कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के उम्मीदवार आम जनता के बीच के लोग हैं और वार्ड में सर्वे के उपरांत ही उम्मीदवार बनाया गया है। हमारे उम्मीदवारों की स्थिति वार्ड में सबसे ज्यादा सबल है ।
अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सोनी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के पास जरूर हमसे ज्यादा धन बल है परंतु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जोगी कांग्रेस के पास जनबल है ।हमें विश्वास है कि धन बल और जनबल के बीच जीत जो है वह जनबल की होगी । इसी दौरान पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता जी, जिला उपाध्यक्ष प्रिंकाल दास जी, जिला सचिव तुलाराम देवागंन , कोषाध्यक्ष अंजना बंजारे तमनार, ब्लाक अध्यक्ष पूनम बेहरा, सुरेश बेहरा नगर अध्यक्ष घरघोड़ा, पवन चौहान, रिंकी साहू, पूजा बरेठ पुष्पा चौहान, एवं मोहन सिंह, मीरा मेत्री, राधिका चौहान ,परमजीत सिंह घई , भरत कछवाहा, अजीत जोगी महिला मोर्चा के महिला अध्यक्ष पायल राजपूत, यमुना देवांगन, निषा सिंधिया, श्रवण सिदार ,अजित जोगी युवा मोर्चा के ग्रामीण अध्यक्ष जय सोनी ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय सिह, रायगढ़ ब्लाक उपाध्यक्ष रवि विश्वकर्मा, अमन ठाकुर ,अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दीपक बेहरा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे