जनता कांग्रेस (जे) के जिला उपाध्यक्ष प्रिंकल दास और उनकी टीम को पुलिस ने गिरफ्तार

रायगढ़ :

आज प्रातः थाना प्रभारी कोतवाली प्रभारी मनीष नागर को सूचना मिली की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला उपाध्यक्ष प्रिंकल दास के नेतृत्व में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे और अजीत जोगी महिला मोर्चा के एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को काला झंडा दिखाने के उद्देश्य से रायगढ़ से धरमजगढ़ मुख्य मंत्री के कार्यक्रम स्थल कि और प्रस्थान करने वाले हैंकोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर ने बिना समय गंवाए ही जनता कांग्रेस के पदाधिकारियों की खोज बीन शुरू कर दी और इतफाक से जनता कांग्रेसी और पुलिस बल का आमना सामना इसी दौरान हो गया जहां पुलिस ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला उपाध्यक्ष प्रिंकल दास और अजीत जोगी महिला मोर्चा अध्यक्ष पायल राजपूत सहित एक दर्जन से अधिक जनता कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है

इस दौरान प्रिंकल दास ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित अजीत जोगी और जिला अध्यक्ष आशीष उपाध्याय के निर्देशानुसार हम छत्तीसगढ़ के खराब सड़कें,गरीब और जरूरतमंदो का प्रधान मंत्री आवास और प्रदेश के करोड़ों लोगों की खून पसीने की कमाई जो सहारा में जमा है और जिस पर राज्य सरकार मौन है तथा छत्तीसगढ़ के करोड़ लोगों को न्याय न दिला पाना ही भूपेश सरकार की सबसे बड़ी विफलता है और छत्तीसगढ़ की जनता का शोषण राज्य की भूपेश सरकार के इशारे में हो रहाहै इन सभी मुद्दों को लेकर सभी जोगी कांग्रेसी श्री भूपेश बघेल जी को काला झंडा दिखाने निकले थे आप सभी को अवगत कराना चाहूंगा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ राज्य कि एक मात्र मान्यता प्राप्त दल है और हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित अजीत जोगी जी के नेतृत्व में वर्ष 2023 के विधानसभा चुनावों में हम राज्य में एक ऐसी सरकार का निर्माण करेंगे जो राज्य के फैसले राज्य में ही ले सके तथा राज्य सरकार का रिमोट कंट्रोल दिल्ली और नागपुर में नही बल्कि छत्तीसगढ़ के 3 करोड़ लोगों के हाथ में हो।इस दौरान अजीत जोगी महिला मोर्चा अध्यक्ष पायल राजपूत महिला मोर्चा महासचिव निशा सिसोदिया जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के महासचिव श्रवण सिदार वार्ड न 15 के अध्यक्ष अमन ठाकुर,राहुल महंत,सहित दर्जनों जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ता और पदाधिकारी गणों को पुलिस प्रशासन द्वारा हिरासत में लिया गया है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button