जय तुलसी मानस मंडली चंवाड़ को कलेक्टर ने प्रदान किया 50 हजार रूपये का चेक

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–18.5.22
जय तुलसी मानस मंडली चंवाड़ को कलेक्टर ने प्रदान किया 50 हजार रूपये का चेक
पखांजुर
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित जिला स्तरीय मानस प्रतियोगिता कार्यक्रम ग्राम पोटगांव में विगत दिनों आयोजित किया गया, जिसमें नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम चंवाड़ के जय तुलसी मानस मंडली द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कलेक्टर चन्दन कुमार ने 50 हजार रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर रामायण मंडली के व्याख्याकार रामविलास दादरा, हारमोनियम वादक गोकुलराम साहू, तबला वादक लोकेश सोनवानी, बेंजो वादक गतपत सोनवानी, ढोलक वादक आशीष सोनवानी और कोरस वादक जीवन बघेल, लोकनाथ कौशिक, प्रदुमन साहू तथा संतोष कुंजाम मौजूद थे।