*जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए 56 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये*
*सबसे अधिक बेमेतरा विधानसभा से 21 उम्मीदवारों ने नामांकन किए जमा*
आप की आवाज
दिनेश दुबे 9425523689
बेमेतरा 30 अक्टूबर 2023/- विधानसभा सामान्य निर्वाचन. 2023 के आज 30 अक्टूबर 2023 को नामांकन पत्र के अन्तिम दिन जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए दिनांक 21 अक्टूबर 2023 से शुरूआत से आज सोमवार अन्तिम दिन तक कुल 56 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये । *विधानसभा क्षेत्र 68 साजा से 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किये ।
विधानसभा क्षेत्र 68 साजा से ईश्वर साहू (भाजपा) डोनमनदास धृतलहरे (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़), रविन्द्र चौबे (इंडियन नेशनल कांग्रेस) वीर वर्मा (आम आदमी पार्टी) चन्द्र कुमार गेन्ड्रे, (सर्वधर्म पार्टी) राजेन्द्र पटेल, ( जोहार छत्तीसगढ़) कुमार गायकवाड़ (गण सुरक्षा पार्टी) लक्ष्मी नारायण साहू, (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी) अशोक जैन, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, दीपक कुमार रात्रे, निखिलेश साहू, मंशाराम, सतीश सिंह राजपूत, सुनील कुमार, संजीव अग्रवाल ने नामांकन पत्र जमा किये।
**इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा से 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किये। उनमे आशीष छाबडा, ( इंडियन नेशनल कांग्रेस) दीपेश कुमार साहू (भाजपा) संजीव अग्रवाल, अर्जुन सिंह ठाकुर, सुश्री रूखमणी निषाद (जोहार छत्तीसगढ़) जितेन्द्र नौरंगें, गोपाल कुर्रे, ( बलीराजा पार्टी) प्रमोद कुमार साहू (आम आदमी पार्टी ) चंद्रभान साह (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी) उमाशंकर यादव (गोडवाना गणतंत्र पार्टी) दरवन सिंह वर्मा, बहलसिंह वर्मा, (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़) मनमोहन ठाकुर, बिरेन्द्र कुमार बंजारें (आंबेडकराईट पार्टी आफ इंडिया) गिरधारी देवांगन( समाजवादी पार्टी) तिलबाई साहू( राष्ट्रवादी भारत पार्टी) प्रशून शुक्ला, ( आज़ाद जनता पार्टी) भूनेश्वर गन, (सर्व धर्म पार्टी) श्री सुखदेव टंडन, ( राष्ट्रीय जनसभा पार्टी) रोहित सिन्हा, सुशील कोसले ने नामांकन पत्र जमा कियें।
**विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ से 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किये। उनमें दयालदास बधेल (भाजपा) गुरू रूद्र कुमार (इंडियन नेशनल कांग्रेस)वि श्रीमती भारती गंधर्व (राष्ट्रीवादी भारती पार्टी ) गणिशंकर दिवाकर (भक्ति सेना) सनत कुमार (सर्वधर्म पार्टी ) ओमप्रकाश वाजपेयी (बहुजन समाज पार्टी ) जितेन्द्र कुमार लहरे (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ) भानुप्रताप चतुर्वेदी ,कांशीराम बांधेए, राजेश धृतलहरे, भरत लाल पाटले (समाजवाद पाटी) शेष नारायण कुर्रे (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़) नैनदास गायकवाड़, बुधारूराम, अंजोरदास धृतलहरे, दीपचन्द जोशी, अविनाश धृतलहर, ईश्वर दास, विनायक पनिक ने नामाकन पत्र जमा किये।
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर 2023 (मंगलवार) और नाम वापसी की अन्तिम तारीख 02 नवम्बर 2023 (गुरूवार) तक है।