जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 93 प्रतिशत कर्मचारियों का टीकाकरण, शत प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारियों को टीका लगवाने के निर्देश

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ | राज्य सरकार द्वारा शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को कोरोना के लिए फ्रंट लाईन वर्कर घोषित किया है। इसके बाद कोरबा जिले के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत 984 अधिकारी-कर्मचारियों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है। जिले में इस विभाग के एक हजार 053 अधिकारी-कर्मचारी हैं। इनमें से 45 साल से अधिक उम्र के 311 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 742 अधिकारी-कर्मचारी हैं। जिले के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 45 वर्ष से अधिक उम्र के 293 अधिकारी-कर्मचारियों ने कोरोना वेक्सीन की पहली डोज ले ली है। इस आयु वर्ग के केवल 18 लोगों को वेक्सीन लगना बाकी है। 45 वर्ष से अधिक आयु के 125 लोगों ने दूसरा डोज भी लगवा लिया है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग के 691 अधिकारी-कर्मचारियों ने कोरोना वेक्सीन का पहला डोज लगवाया है। अब केवल 51 लोग इस वर्ग में वेक्सीन लगाने से बचे हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने कोरोना से बचने और उसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शत प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगवाने का निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button