
जुए-सट्टे को लेकर सख्त हुई कोतवाली पुलिस, दबिश देकर 02 सट्टा खाईवाल को किया गिरफ्तार, सट्टा पट्टी जप्त…
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – कोतवाली थाना इलाके में पुलिस ने जुआ-सट्टा के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामले में 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सट्टा-पट्टी जब्त किया है. दोनों के खिलाफ जुआ एक्ट के धारा 4 (क)के तहत कार्रवाई की गई है.
जिले में बढ़ते क्राइम को कम करने के लिए एसपी भोजराम पटेल ने सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को जुआ और सट्टा के कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे. इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा अवैध कार्य में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि 19 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में कुछ लोग सट्टा खिला रहे है.
सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर एक मामले में 02 सटोरियों को सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया, जिनके पास से सट्टा पट्टी जब्त किया. इन दोनो आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में 13 जुआ एक्ट धारा 4 (क) का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों में (1)बादल सिंह राजपूत पिता स्वर्गीय पुरंजन सिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कोरबा (2) विशाल बत्रा पिता स्वर्गीय पहलाद बत्रा उम्र 28 वर्ष निवासी एसएस ग्रीन कोरबा शामिल है.