
जोन कार्यालय जाने वालों के लिए पार्किंग मुसीबत बनी== कन्हैया अग्रवाल
आशीष तिवारी
आपकी आवाज
*जोन कार्यालय जाने वालों के लिए पार्किंग मुसीबत बनी == कन्हैया
*जोन कार्यालय स्थानांतरित करें या आने जाने की व्यवस्था दुरुस्त करें
रायपुर == नगर निगम के जोन क्रमांक 06 के कार्यालय को भाठागांव से स्थानांतरित कर अंतर्राज्यीय बस अड्डा के तृतीय तल पर लाया गया है । तीसरे फ्लोर पर जोन कार्यालय होने से आने जाने वाले बुजुर्गों को परेशानी होती है साथ ही बस स्टैंड की पार्किंग नागरिकों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गई है ।
जोन कार्यालय जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करना होता है, जिसकी वजह से आए दिन छोटे-छोटे काम से जोन आने वाले लोगों को वाद विवाद का सामना करना पड़ता है ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल में कलेक्टर एवं निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर जोन कार्यालय को पुराने स्थान पर ही स्थानांतरित करने अथवा जोन आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग रास्ता बनाने की मांग की है , जिससे किसी भी व्यक्ति को जोन कार्यालय जाने पर पार्किंग की अव्यवस्था/ दुर्व्यवहार का शिकार ना होना पड़े कलेक्टर ने आश्वस्त किया है तत्काल इस व्यवस्था में सुधार किया जाएगा किसी भी नागरिक को जोन कार्यालय आने पर पार्किंग शुल्क ना देना पड़े इसकी व्यवस्था की जावेगी ।
