
गोली लगने वाला युवक कुख्यात डीजल चोर गिरोह के सरगना बिलासपुर निवासी साजिद खान का साथी है।

कोरबा छत्तीसगढ़ – एसईसीएल की खदानों में कोयला और डीजल की चोरी करने को लेकर चल रही वर्चस्व की लड़ाई अब जान लेवा साबित हो रही है।कुसमुंडा क्षेत्र में बीती रात डीजल चोरी करने की मंशा से कोरबा पहुंचेे बिलासपुर निवासी सुमित पर डीजल चोरी के अवैध काम में लगे दूसरे गुट ने गोली चला दी। रात के अंधेरे में हुए गोलीकांड के दौरान सुमित के जांघ में गोली लगी है जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है,कि सुमित कुख्यात डीजल चोर गिरोह के सरगना बिलासपुर निवासी साजिद खान का साथी है,जो इसके साथ डीजल चोरी का काम करता है। घायल सुमित ने बताया,कि वो साजिद खान का पुराना साथी है और कोरबा में रहकर डीजल चोरी का काम करता था। लेकिन फिलहाल अभी डीजल चोरी बंद है और वो कोरबा घूमने के लिए आया हुआ था इस दौरान कुसमुंडा पेट्रोल पंप के पास डीजल चोर गिरोह के दूसरे सदस्यों से उसकी मुलाकात हो गई और बतों ही बातों में विवाद हुआ और दूसरे गुट के सदस्यों ने सुमित पर गोली चला दी। इस घटना के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
➡️प्रार्थी सुमित कुमार चौधरी पिता मुरारी चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी तिफरा बिलासपुर के द्वारा थाना कुसमुंडा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि आज दिनांक 28-11-21 के रात्रि मेंकरीब 10 बजे रेलवे साइडिंग कुसमुंडा के पास आरोपी राजा खान,अशरफ खान और अभिषेक आनंद के द्वारा पूर्व रंजिश के कारण झगड़ा कर किसी ने जांघ में गोली मार दिया है ।
➡️ मामले में थाना कुसमुंडा में अपराध क्र 569/2021 धारा 307 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया है । आहत को आई चोट की प्रकृति , एक्स रे रिपोर्ट एवम अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, विस्तृत जानकारी पृथक से दिया जाएगा ।