
तमनार वासीयों के ऊपर टूटा मुशिबत का पहाड़:-
रायगढ़। एक बार तामनार के लोगो के लिए मुशीबत का पहाड़ टूट पड़ा है अनुभागीय अधिकारी घरघोड़ा के द्रारा आदेश जारी किया गया है कि तमानर से नजदी करीब करीब 30 गाँव को खाली करना पड़ रहा है जिसको लेकर गर्मीणो में भय का माहौल है ग्रामीणों का कहना है की कई वर्षो से हम लोगो यहाँ पर रहते हुए हो गया हम लोगो के पूर्वज यहाँ पर रहते थे गाँव से हम लोगो कई आस्था जुड़ी हुई है आज हम लोगो पर मुशीबत आया तो आला अधिकारी तो अधिकारी जन प्रतिनिधियों ने भी हम लोगो से मुँह मोड़ लिया है समझ में नहीं आ रहा है की हम लोग क्या करें कभी भी सरकार के नुमाइडे पहुँच कर गाँव खाली कर सकते है
क्या है अनुभागीय अधिकारी के आदेश में :::
रायगढ़ व्यापार एवं उद्योग केंद्र रायगढ़ के बनाम रमेश कुमार विद्याधर पिता हरिहर एवं अन्य 78 साकिन तमनार पारित दिनांक 18 2015 में कुल रकबा 38. 783 हे0 भूमि औद्योगिक प्रयोजन हेतु अर्जुन किया जा चुका है अधिग्रहित भूमि को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के नाम से अभिलेख दुरुस्त किया जा कर उक्त अधिग्रहित भूमि का आधिपत्य आवेदक महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र रायगढ़ को प्रदान किया जा चुका है। माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के याचिका क्रमांक 1718 / 2015 पारित आदेश दिनांक 23 /9/2014 के तारतम्य में कार्यालय कलेक्टर जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक 8264 वर्जन 2016 रायगढ़ दिनांक 19/ 9 /2016 एवं 8644/भू अर्जन /2016 रायगढ़ 29/9 2016 के अनुसार अवार्ड पारित भू अर्जन प्रकरणों में पुनर्वास के अवार्ड पारित करने हेतु निर्देश दिया गया है प्रकरण में भूमि अर्जन पुनर्वासन तथा पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकार और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 विहित प्रावधानों में के तहत पुनर्वास एवं पुर्नव्यवस्थापन योजना के प्रारूप का प्रकाशन किया जा रहा है।
भूमि अर्जुन पुनर्वासन तथा पुनः व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर कर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 की धारा 16 के अनुसार नेता द्वारा सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि यदि किसी व्यक्ति को पुनर्वास एवं पुनर्वास थापन योजना में आपत्ति हो अथवा कोई सुझाव है तो अपने लिखित सुझाव दिनांक 22 2023 तक न्यायालय में प्रस्तुत करें जिस के संबंध में लोक सुनवाई दिनांक 9 2 2023 को प्रातः 11:00 बजे इस कार्यालय में की जाएगी आज दिनांक 16 एक 2023 को इस न्यायालय के पद मुद्रा अंकित कर जारी किया गया है।

