
खरसिया के पास दुरन्तो एक्सप्रेस से भाई बहन और भज्जा बाल बाल बचे पूरा मामला संदीप यादव है गांव लवसरा का निवासी है थाना सक्ति पड़ता है जो अपने बहन और भाच्चे को लेकर (झरीडीह) गांव जा रहा था छोड़ने जो मेंन रोड को छोड़ कर के पटरी के किनारे वाले फोर लाईन जो बन रहा है उसी में जा रहा था खरसिया और भगोडीह गांव के पास दुरन्तो एक्सप्रेस ने गाड़ी के पीछे को टक्कर मारा जिससे कि सन्दीप के बहन और छोटे बच्चे को ले कर खुद गई और संदीप गाड़ी के टक्कर लगने से दूर फेका गया जिसे 108 एम्बुलेंस की मदत से खरसिया हॉस्पिटल में लाये है स्थिति गभीर है



