
धौंराभांठा में दो दिवसीय महिला प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन…
अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौंराभांठा में दो दिवसीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का समांपन 29 फरवरी को हुआ।जिंदल कम्पनी के तहत जेपीएल महिला प्रो कबड्डी प्रतियोगित
आयोजित की गई थी। तमनार क्षेत्र के 16 गांव के महिला टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। सेमीफाइनल मुकाबले में चार टीम शामिल हुए थे, पहला सेमीफाइनल मुकाबला रायपारा/खुरूषलेंगा एवं दूसरा सेमीफाइनल-लिबरा/डुमरघुंचा के मध्य खेला गया, जिसमें पहले मुकाबले में खुरूषलेंगा एवं दूसरे में डुमरघुंचा ने जीत हासिल कर फाईनल में प्रवेश किया। वहीं तीसरे और चौथे स्थान के लिए रायपारा/ लिबरा का मुकाबला रहा, जिसमें चौंथे स्थान रायपारा एवं तीसरे स्थान लिबरा ने प्राप्त किया। फाईनल के महामुकाबले में डुमरघुंचा/खुरूषलेंगा ने कबड्डी का जोरदार प्रदर्शन किया, जहां डुमरघुंचा विजेता एवं खुरूषलेंगा टीम उपविजेता का खिताब जीता। फाईनल मैच दर्शकों को मनमोह कर देने वाला था, काफी रोमांचक मैच रहा, सभी दर्शकों ने महिलाओं की ईतनी अच्छी कबड्डी खेल प्रर्दशन, साहस को नारी शक्ति का मिशाल बताया।
समापन के मधुर बेला में ईनाम वितरण का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि, गणमान्य नागरिक एवं जेपीएल, जेएसपी फाउंडेशन के अधिकारीयों के सानिध्य में किया गया, जिसमें विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जेएसपी फाउंडेशन के द्वारा आमंत्रित रायगढ़ से नेता प्रतिपक्ष भाजपा नेत्री श्रीमती पूनम पटेल शोलंकी,मानष के मर्मज्ञ गोकुलानंद पटनायक रहे , जिन्होंने ने भगवान रामजी के कथा के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए कहा- जिस प्रकार भगवान राम ने सेतु का बांध, बांध कर दो देशों को जोड़कर भारत संस्कृति को जोड़कर आपस सभी को जोड़ने का काम किया है, ठीक उसी प्रकार से जिंदल कम्पनी आज महिला को कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कर हमारी क्षेत्र की नारी शक्ति का मनोबल बढ़ाया है, निश्चित ही हम सबको जोडऩे का काम किया है, तहेदिल से जिंदल के जेपीएल,जेएसपीक फाउंडेशन को धन्यवाद। अतिथि सुरेन्द्र सिंह सिदार लघुवनोपज अध्यक्ष रायगढ़, एवं विषिष्ट अतिथि विवेक बेहरा गौटिया, यशपाल बेहरा उपसरपंच,ओमप्रकाश बेहरा, टिकेश्वरी कन्हैया पटेल सारसमाल,शिवपाल भगत सरपंच- कोसमपाली,जगन्नाथ राठिया सरपंच खुरूषलेंगा एवं इस कार्यक्रम अध्यक्ष गोविंद कुमार माइंस हेड 4/2-3, देवेन्द्र दुबे माईंस हेड, श्रीमती शीतल पटेल डिप्टी मैनेजर सीएसआर माइंस क्षेत्र, सुरेश डनसेना डिप्टी मैनेजर जेपीएल तमनार, श्रीमती अर्चना ऋषिकेश शर्मा,नीतू सास्वत, आंचल शर्मा ,सुनीति भगत सरपंच सारसमाल रमिला सिदार सरपंच कोंड़केल, लक्ष्मीबाई सिदार सरपंच लिबरा, सुभाषीनी गुप्ता, किरण राठिया, मकरध्वज प्रधान, उमाशंकर सिदार,लक्ष्मण बहिदार,टीकम बैरागी, प्रफुल्ल सतपति, सुरेश गुप्ता,उमाशंकर गुप्ता, एवं माइंस सीएसआर की टीम उपस्थित रहे।
कबड्डी के निर्णायक- रतन सिदार, मित्रभान पटेल, नरेन्द्र सिदार, टिकेश्वर राठिया, सोनू सिदार रहे। महिला रेफरी में पदमिनी व ज्योति गुप्ता थीं। कार्यक्रम में कामेंट्री एवं मंच संचालन आदर्श स्कूल के शिक्षक विनोद गुप्ता के मधुर स्वर किया गया।