
*मेन मार्केट नवयुवा गणेश पूजा समिति कल होगा महाभंडारा*
किरंदुल: मेन मार्केट वार्ड क्रमांक 08 में विराजे गणेश की मूर्ति स्थपित कर प्रति वर्ष पूजा अर्चना की जाती है और इस वर्ष भी युवाओं के द्वारा भक्ति भाव से पूजा अर्चना की जा रही है जिसमें पूजा के छठवें दिन दिनांक 01/09/2025 को भंडारे का आयोजन किया गया है,जिसमें सारे भक्तों के लिए भोग प्रसाद वितरण किया जायेगा समिति के मेंबर ने अधिक से अधिक संख्या में भंडारे आयोजन में आने का आग्रह किया है