
नारायणपुर के ग्राम पंचायत सचिव घनश्याम यादव को किया गया निलंबित, कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए एवं कोविड 19 के महामारी में लापरवाही के कारण हुई कार्यवाही
जशपुरनगर 03 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने 02 अप्रैल को कुनकुरी विकासखंड के नारायणपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नारायणपुर के सचिव श्री घनश्याम यादव की शिकायत मिली की वे कोरोना कोविड महामारी के कार्य में लापरवाही कर रहे है एवं अनुपस्थित रहते है। जिस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी को निर्देश देते हुए पंचायत सचिव नारायणपुर को निलंबित करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के एस.मण्डावी ने कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कुनकुरी विकासखंड के ग्राम नारायणपुर के सचिव श्री घनश्याम यादव को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने एवं कोविड कार्य में लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ पचंायत सेवा नियम के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत कुनकुरी नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में निम्नानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।