पत्नी पर चाकू से 300 बार हमला, बेटी ने ‘हैवान’ को पिता मानने से किया इनकार…पढिये पुरी खबर

लिवरपूल: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के लिवरपूल (Liverpool) में हत्या की एक खौफनाक वारदात हुई. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी पर अत्याचार की हद कर दी. ‘हैवान’ ने पत्नी के चेहरे पर चाकू से 300 बार ताबड़तोड़ वार (Man Stabbed Wife Three Hundred Times) किए. वारदात के बाद दोषी की बेटी ने उसे पिता मानने से इनकार कर दिया.

मिरर में छपी रिपोर्ट के अनुसार, दोषी का नाम जॉर्ज लेदर है. उसकी उम्र 60 साल है. जॉर्ज की बेटी ने कोर्ट में कहा कि ये हैवान है. मैं इसको अपना पिता नहीं मानती. इसने मेरी मां पर 300 बार वार (Man Stabbed Wife 300 Times With Knife) किए.

बेटी ने कहा कि जॉर्ज ने मेरी मां की जिंदगी बद से बदतर बना डाली थी. वह उन्हें बहुत परेशान करता था. मां को मारने के बाद उसको जरा सा भी दुख नहीं था. घर में मां का शव पड़ा था, हम सभी रो रहे थे और जॉर्ज बाथरूम में आराम से शॉवर ले रहा था.

लिवरपूल कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया कि आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी किसी दूसरे शख्स से प्यार करती है. जान लें कि पीड़िता 3 बच्चों की मां थी. उसकी उम्र 56 साल थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button