पीव्ही 30 योगेन्द्रनगर के ग्रामवासी पूर्व सरपंच के दबंगई से परेशान होकर पखांजुर थाना में किया शिकायत दर्ज—


पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–20.8.22
पीव्ही 30 योगेन्द्रनगर के ग्रामवासी पूर्व सरपंच के दबंगई से परेशान होकर पखांजुर थाना में किया शिकायत दर्ज—
पखांजूर,,,
पीव्ही 30 योगेन्द्रनगर के ग्रामवासी पूर्व सरपंच के दबंगई से परेशान होकर पखांजुर थाना में किया शिकायत दर्ज।पूर्व सरपंच चंद्रवीर मड़ाई पिछले 15 सालों तक ग्राम मटोली के सरपंच रहा जिसमे पीव्ही 30 योगेन्द्रनागर भी आता था जो कि सरपंच रहते समय उसके पंचायत में आता था अभी उसके माँ सरपंच बनी तो वो गांव भी उस पंचायत में आता है।पूर्व सरपंच चंद्रवीर कभी भी गांव में आकर अपना रोब दिखाते रहता है किसी को भी गाली गलौच साथ मे मारपीट भी करते रहता है।
ग्रामीण जगन्नाथ राय,सरजीत बाला,अशोक बिस्वास,सपन बाला,उत्तम बाला,दिलीप हालदार,बासु बिस्वास,गौर बिस्वास,निखिल सरकार, अधीर बिस्वास आदि ने कहा कि चंद्रवीर अचानक गांव पहुच जाते है और कुछ भी बातो को लेकर गांव वालो से मारपीट पर उतारू हो जाता है वही उल्टी सीधी शब्द में गाली गलौच करते है आज तक 7 से 8 व्यक्तिओ को मारा भी है और आदिवासी होने के डर दिखता है कि आदिवासी एक्ट में तुम लोग को देख लूंगा,ऐसे में पिछले 2 वर्ष पहले राजेश सिकदर और सपन बाला को झूठा आरोप लगाकर आदिवासी केस में फ़साने की कोशिस किया था पर कुछ साबित न करने पर दोनों व्यक्ति आरोप मुक्त हुआ था।पिछले गुरूबार को गांव में गाड़ी के बैटरी चोरी हुआ था जिसको लेकर ग्रामीणों ने मंदिर प्रांगण में बैठक कर रहा था तो पूर्व सरपंच चंद्रवीर अचानक आ पहुचा और ग्रामीणों से गाली गलौच कर मारपीट पर उतारू हो गया,बार-बार के इस तंगी से ग्रामीण परेशान होकर आखिर शुक्रबार को ग्रामीण एक जुट होकर पखांजुर थाना पहुच कर एक लिखित शिकायत किया।गांव में जाने पर ग्रामीणों में एक दहशत दिखाई दिया पूरे गांव में आतंक छाये हुए है।
ग्रामीणों का कहना है कि जो शिकायत किया उस पर यदि कुछ कार्यवाही नही होती तो हम सब जिला में जाकर उच्च अधिकारी से भी शिकायत करेंगे। पूर्व सरपंच चंद्रवीर द्वारा गाली गलौच मारपीट का वीडियो भी गांव वालों ने बनाया है जिसमे चंद्रवीर द्वारा गाली गलौच करना साबित होता है कि किस प्रकार का दबंगई गांव वालों के ऊपर चलता है।