
Rajnandgaon News: राजनंदगांव : नेशनल हाइवे पर आरक्षक की वाहन से कुचलकर हत्या करने वाले पांच मवेशी तस्करों को घटना के दूसरे दिन ही महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। अंतर्राज्यीय पशु तस्करी का मुख्य सरगना सहित पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
Also Read: Raigarh News: एपेक्स हॉस्पिटल में चौथी बार जन्मे ट्रिपलेट्स बच्चे-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि 9 फरवरी की रात ढाई बजे संदिग्ध वाहन का पीछा करते हुए पेट्रोलिंग ने सूचना बाघनदी थाने को दी। जिसके बाद पुलिस ने स्टॉपर लगाकर वाहन को रोकने की कोशिश की। इस दौरान मवेशी तस्करों ने वाहन रोकने का प्रयास कर रहे आरक्षक शिवचरण मंडावी पर ही गाड़ी चढ़ा दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हुए आरक्षक की मौत हो गई थी।
Also Read: CG News: छ.ग. लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा आज…
Rajnandgaon News : इस घटना के बाद अज्ञात मवेशी तस्कर पर अपराध दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू की गई। पुलिस की टीम बनाकर महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में भेजी गई। हाइवे में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। वाहन का नंबर पता चलने पर वाहन के मालिक तक पहुंची,उससे कड़ाई से पूछताछ पर उसने मवेशी तस्करों को अपनी गाड़ी देना बताया। जिसके बाद पुलिस ने भंडारा जिले के लाखणी,गढ़चिरौली से पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं एक आरोपी डोंगरगढ़ का भी बताया जा रहा है।