
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने विवादित बयान दिया है। अजय चंद्राकर ने राजा पटेरिया को कुत्ता कह दिया। भाजपा विधायक चंद्राकर ने मुख्यमंत्री बघेल से प्रधानमंत्री का अपमान करने वाले कांग्रेसी नेता राजा पटेरिया पर कार्रवाई करने को लेकर सवाल पूछा।
पूर्व मंत्री चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा, भानुप्रतापपुर उपचुनाव में आपको माननीय प्रधानमंत्री के सम्मान की बड़ी चिंता थी, एक कांग्रेसी (राजा पटेरिया) कुत्ते की तरह भौंक रहा है तो आप मौन क्यों हैं? कहां गया आपका प्रधानमंत्री जी के प्रति सम्मान? क्या उनके खिलाफ छ.ग में कार्यवाही करेंगे?
दरअसल, सीएम बघेल ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में फंसे भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम का एक पोस्टर ट्वीट किया था। मुख्यमंत्री ने इस पोस्टर में ब्रम्हानंद नेताम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर आपत्ति जताई है। उन्होंने भाजपा पर प्रधानमंत्री का अपमान करने का आरोप लगाया था।