
पहले की मांग अधिकतर हो रहे पूरे कुछ कार्य हैं प्रगति पर विधायक श्री भगत ने सरकार को कहा धन्यवाद….
जशपुरनगर:-
आज कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंह देव पीसीसी चीफ मोहन मरकाम कृषि मंत्री रविंद्र चौबे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं सभी मंत्रीमंडल के सदस्य कांग्रेस विधायक संसदीय सचिव के साथ आज एक वीडियो कन्फ्रेसिंग वर्चुअल बैठक हुई जिसमें अपने-अपने विधानसभा के समस्याओं के बारे में प्रदेश प्रभारी एवं सीएम अवगत हुए । वही जशपुर के युवा संवेदनशील विधायक श्री विनय भगत ने फिर एक बार फिर जशपुर के जमीनी हकीकत की समस्याओं को लेकर मांग की जशपुर विधायक की मांग में पाठ क्षेत्र के किसानों के लिए रही मुख्य तौर से सन्ना पाठ क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक्सपर्ट डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी की संख्या बढ़ाने की विशेष मांग रखी । 28 अप्रैल को हुए वर्चुअल बैठक में विधायक श्री भगत ने 8 प्रमुख मांग रखी थी जिसकी प्रक्रिया चल रही है जिसमे कई मांग पूरा हो गई है वहीं आक्सीजन प्लांट की स्थापना जशपुर में हो चुकी है और ऑक्सीजन बैड पर्याप्त मात्रा में है। वहीं प्रमुख मांग सिटी स्कैन और आरटीपीसीआर मशीन प्रगति पर है जल्द पूरी होगी। आज जशपुर विधायक की प्रमुख मांग स्वास्थ्य कर्मी की संख्या बढ़ाने की मांग की. सन्ना , पंडरा पाठ में डॉक्टर व स्टाफ बढ़ाने की मांग की. किसानों की समस्याओं की बात रखी खासकर सन्ना क्षेत्र के किसानों की बात रखी जो मिर्च, टमाटर उगाते हैं और उनको अच्छे दाम नही मिल पाते हैं अगर वहां मंडी हो तो उन्हें उनका हक का दाम मिलेगा जिससे स्थानीय किसान मजबूत होंगे। वहीं विधायक श्री भगत ने प्रदेश सरकार का दो माह का फ्री राशन दिया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने भूपेश सरकार को धन्यवाद दिया।




