
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत तमनार से रायगढ़ मुख्य मार्ग पर बने
केशलापाठ पुलिया के एक हिस्सा टूटने से सभी भारी वाहनों का आना जाना धौंराभांठा से पालिघाट होते हुए रायगढ़ सड़क पर चलाया जा रहा है, हुंकराडिपा चौक से लेकर लिबरा धौंराभांठा खुरूषलेंगा होते हुए रायगढ़ मार्ग पर भारी मात्रा में ट्रक,टेलर,हाइवा चलाया जा रहा है,जबकि आपकों बता दे की सिंगल सड़क मार्ग होने के बाद भी दोनों तरफ से भारी वाहन रात दिन दौड़ रहे हे जिससे आए दिन मार्ग में घंटो जाम लगा रहता है आम जनता को तमनार से रायगढ़ या फिर रायगढ़ से तमनार आने जान में आवागमन पूरी तरह बाधित हो रहा है।
बता दें सबसे बड़ी परेशानी यह है कि धौंराभांठा या उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों इमरजेंसी में हॉस्पिटल या फिर कोई अन्य के जानने के लिए बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क सुबह से शाम तक कोयला एवं फ्लाईऐस वाहनों दो लाईन में खड़ा किया जा रहा है जिससे चार पहिया वाहनों की जाम के कारण घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ रहा है वही स्थिति दों पहिया वाहनों की भी है यह बताना लाजिमी होगा कि इसी मुख्य मार्ग से स्कूली बच्चे तमनार पढ़ने जाते हैं विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र में अचानक काफी ज्यादा मात्रा में वाहन चलने से समस्या बढ़ा हुआ है फिर भी शासन-प्रशासन मुकबधीर बना हुआ है कोई भी अधिकारी रोड़ की स्थिति पर ध्यान नहीं दे रहा है।
ऐसी स्थिति को देख कर ऐसा प्रतित होता है शासन-प्रशासन ट्रांसपोर्टर कम्पनीयों के मोहरा बन कर रहा गया है ।