
अशोक सारथी आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देश पर फरार चल रहे वारंटीयो कि लगातार गिरफ्तारी की जा रही है। धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर तमनार पुलिस द्वारा बीते दो दिनों में 6 वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
गिरफ्तार वारंटी मेंं…
दिलेश्वर चौधरी पिता छेदीलाल चौधरी उम्र 29 वर्ष निवासी गारे
सुबोध कुशवाहा निवासी तमनार
रंजीत कुमार साहनी उम्र 25 वर्ष निवासी बसंत ढाबा पूंजीपथरा
फुलेश्वर यादव पिता चमार सिंह यादव उम्र 35 वर्ष निवासी कुधरीपारा निवासी तमनार
संतराम राठिया पिता कुमार सिंह राठिया उम्र 24 वर्ष निवासी कया थाना घरघोड़ा
कन्हैया प्रधान निवासी हमीरपुर ( वारंटी की मौत हो जाने पर मृत्यु प्रमाण पत्र न्यायालय में पेश किया गया)।
वारंटीयों की धरपकड़ में इनकी अहम भूमिका रही…
वारंटी धरपकड़ में तमनार थाना प्रभारी आर्शीवाद राहटगांवकर,प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, अनूप खुजुर, पारस मानी बेहरा, आरक्षक अनूप मिंज, नंदू पैकरा, भीष्मदेव सागर, भूपेश राठिया, की अहम भूमिका रही।