
बनगबौद में 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आया युवक, मौके पर ही मौत
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
चौकी क्षेत्र के गांव बनगबौद में एक युवक स्कूल की छत में टहलते हुए 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आ गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने लवन चौकी को दी गई। ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से उक्त घटना हुई है। विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था का आलम यह है कि गांव हो या शहर हो सभी जगह बिजली के तार झुलते हुए तार नजर आ जाएंगे। इसी प्रकार का आलम ग्राम बनगबौद में था। वहाँ के माध्यमिक स्कूल की छत के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का करंट प्रवाहित है। छत से तार महज 2 दो फीट की ऊंचाई पर ही लटक रहा था। इसी लटकते हुए तार में युवक टहलते हुए चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम सोनार देवरी का रहने वाला युवक युगल किशोर उर्फ धनेश्वर कन्नौजे पिता माधो प्रसाद कन्नौजे उम्र 23 साल जो 07 सितम्बर को बनगबौद में साप्ताहिक बाजार होने से घुमने आया था। मृतक युगल किशोर ग्राम बनगबौद के पूर्व माध्यमिक शाला की छत के ऊपर टहल रहा था। टहलने के दौरान युवक 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों व परिजन की सूचना पर लवन पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया।