
बिना लॉकडाउन होगी जबरदस्त सख्ती……जानिए
रायपुर. कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे छत्तीसगढ़ को कोविड 19 के संक्रमण से बचाने के लिए राज्य सरकार बड़े और कड़े कदम उठाने जा रही है। हालांकि सरकार केंद्र की तरह लॉकलाउन लगाने के पक्ष में नहीं है, लेकिन फिर भी राज्य की जनता को जानलेवा बीमारी के संक्रमण से बचाने के लिए एक अलग तरह की कड़ाई लागू करने की तैयारी की जा रही है। सोमवार को सरकार ने कई अलग-अलग तरह से भीड़ जुटाने वाली संस्थाओं, संगठनों को आगामी आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। आंगनबाड़ी से लेकर सभी शासकीय एवं निजी इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, आईटीआई, कौशल प्रशिक्षण आदि संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी हो गया है। कोचिंग को भी बंद करने की तैयारी है।
इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई बंद कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के अवर सचिव ने एक आदेश जारी कर कहा है कि इस विभाग के अधीन आने वाले समस्त शासकीय एवं निजी इंजीनियरिंग महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक कॉलेज, आईटीआई, राज्य कौशल विकास के सभी प्रशिक्षण केंद्र, शैक्षणिक कार्यों को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक बंद किया जाता है। छत्तीसगढ़ में सख्ती की ये वजह देश के कई राज्यों, खासकर पड़ोसी महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर आने के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी संक्रमण बढ़ा है। एक अनुमान के मुताबिक महाराष्ट्र से ही प्रतिदिन करीब 15 हजार लोग छत्तीसगढ़ खासकर रायपुर व अन्य शहरों में आते हैं। राजधानी रायपुर के साथ भिलाई-दुर्ग में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है। यहां इस महीने की 8 तारीख से रोजाना 500-700 नए मरीज आने शुरू हुए। ये आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए अब एक हजार तक पंहुच गया है।